कांग्रेस के कारण रोजगार से वंचित रह गये शिक्षक :भाजपा

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 06:35 PM (IST)

अजमेर: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रदेश के दौरे के समय चुनाव आयोग में कांग्रेस के याचिका दाखिल करने से हजारों चयनित शिक्षक रोजगार से वंचित हो गए। त्रिवेदी ने अजमेर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संभाग स्तरीय अटल मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया।

उन्होंने  कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग में याचिका देकर हजारों चयनित शिक्षकों को मिलने जा रही नियुक्ति को अवरुद्ध किया जिससे हजारों शिक्षक प्रभावित हुए और इसका असर आने वाले समय में लाखों बच्चों पर विपरीत प्रभाव छोड़ेगा। उन्होंने राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राफेल के मामले में वह जनता को गुमराह कर रहे है तथा वह स्वयं इस मामले में स्पष्ट नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News