दिवाली पर करें बंपर बचत, भारत में टैक्स फ्री हुईं ये कारें
punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 04:35 PM (IST)
ऑटो डेस्क. इस दिवाली अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यही सही मौका है। कार कंपनियां अपने सेल को बढ़ाने के लिए न केवल डिस्काउंट दे रही हैं, बल्कि कुछ कारों को टैक्स फ्री भी कर दिया है। यहां तक कि डिस्काउंट का फायदा आम ग्राहकों के साथ-साथ CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) पर भी दिया जा रहा है। इस समय मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपनी कुछ चुनिंदा कारों को टैक्स फ्री कर दिया है। टैक्स फ्री होने पर ग्राहक नई कार पर 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन कारों के बारे में...
Maruti Baleno
इस साल मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को भी टैक्स फ्री कर दिया है। बलेनो के डेल्टा CNG 1.2L 5MT वेरिएंट की कीमत 8.40 लाख रुपये है, लेकिन CSD स्टोर पर इसी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7,24,942 रुपये है। बलेनो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और यह हर महीने टॉप 10 में शामिल होती है। इसमें स्पेस की कोई कमी नहीं है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EPS, सीट बेल्ट और एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। बलेनो का जेटा CNG 1.2L 5MT वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये है।
Maruti Fronx
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx को टैक्स फ्री कर दिया है। अब यह कार CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिससे इसकी कीमतें भी कम होंगी। CSD स्टोर पर भारतीय जवानों को जीएसटी में 28% की जगह केवल 14% टैक्स देना होगा, जिससे कीमत में कमी आएगी। यह विशेष लाभ मुख्य रूप से भारतीय जवानों के लिए है। CSD स्टोर पर फ्रोंक्स के नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल, नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट उपलब्ध होंगे। इसके सिग्मा वेरिएंट पर 1.60 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।
Hyundai i20
Hyundai i20 भी टैक्स फ्री कर दी गई है। इस टैक्स फ्रीडम के बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाएगी, जिसका मुख्य लाभ भारतीय जवानों को मिलेगा। CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) के माध्यम से i20 कार खरीदने पर 1.57 लाख रुपए तक की बचत हो सकती है। Hyundai i20 Magna वेरिएंट की कीमत 7,74,800 लाख रुपए है, जबकि CSD पर यही मॉडल आपको 6,65,227 लाख रुपए की कीमत में मिलेगा। वहीं Hyundai i20 sport वेरिएंट की कीमत 8,37,800 लाख रुपए है और CSD पर इसी मॉडल की कीमत 7,02,413 लाख रुपये रहेगी। Hyundai i20 Asta वेरिएंट की कीमत 9,33,800 लाख रुपए है।
Toyota Hyryder और Toyota hycross
Toyota Hyryder अब टैक्स फ्री होने के बाद काफी किफायती हो गई है। इसकी कीमत में लगभग 2 लाख रुपए की कमी आई है। वहीं Toyota hycross की कीमत में भी कमी आई है, जो लगभग 3.11 लाख रुपए सस्ती हो गई है।