Indian Women Cricket Team : वर्ल्ड चैंपियन बेटियों को मिला Tata का ''लीजेंड'' तोहफा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 47 साल बाद भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई है। टीम की इस जीत और ज्यादा यादगार बनाने के लिए टाटा मोटर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है।  कंपनी टीम की हर सदस्य को जल्द लॉन्च होने वाली Tata Sierra एसयूवी की एक-एक यूनिट गिफ्ट करेगी। 

जीत का जश्न और सम्मान

यह पहली बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता है। 2 नवंबर को मिली इस शानदार जीत के बाद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड के एमडी और सीईओ शैलेश चंद्र ने कहा,"भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। उनका यह सफर दृढ़ निश्चय और विश्वास की ताकत का प्रतीक है। हमें खुशी है कि हम इन लीजेंड्स को एक और लीजेंड Tata Sierra भेंट कर रहे हैं, जो दो दिग्गजों की साझी भावना को दर्शाता है।"

PunjabKesari

टीम मेंबर को मिलेगा टॉप मॉडल

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि विश्व कप विजेता टीम की हर सदस्य को नई Tata Sierra एसयूवी का टॉप मॉडल उपहार में दिया जाएगा। नई सिएरा को आगामी 25 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाना है। कंपनी सिएरा के पहले बैच को ही इन खिलाड़ियों को भेंट करेगी।

कैसी होगी नई Tata Sierra?

90 के दशक में भारत में 'लाइफस्टाइल व्हीकल' की पहचान बनाने वाली Tata Sierra तीन दशक बाद बिल्कुल नए अवतार में वापसी कर रही है।

एक्सटीरियर डिज़ाइन

नई Sierra में आधुनिकता के साथ पुराने अंदाज़ की झलक मिलेगी। इसमें स्कल्प्टेड बोनट और शार्प एंगल्स दिए गए हैं। फ्रंट में कनेक्टेड LED लाइट बार और ब्लैक्ड-आउट ग्रिल पर 'SIERRA' की नेमप्लेट है। पुराने मॉडल का मशहूर 'रैप-अराउंड ग्लास' लुक अब पिलर्स पर कलर डिटेलिंग के साथ आधुनिक अंदाज़ में पेश किया गया है।

PunjabKesari

केबिन और फीचर्स

इंटीरियर हाई-टेक होगा, जिसमें प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट यूनिट और को-पैसेंजर डिस्प्ले मिलेगी। सेफ्टी के लिए इसमें Level-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलती है।

इंजन और कीमत

Tata Sierra को पहले मल्टी-पावरट्रेन स्ट्रैटेजी के तहत पेश किया जाएगा, जिसमें अगले साल ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी आएगा।

  • इंजन विकल्प: 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन (मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों)।
  • अनुमानित कीमत: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.50 लाख से 24 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

राइवल्स

यह बाज़ार में Mahindra Thar Roxx और MG Hector जैसी एसयूवी को टक्कर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News