10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ Tata Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 11:59 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Tata Punch.ev भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.49 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी और इच्छुक ग्राहक 21,000 देकर इसे बुक कर सकते हैं। इस गाड़ी का मुकाबला महिंद्रा XUV400 से होगा।


वेरिएंट और कलर 

PunjabKesari
इस गाड़ी को 5 वेरिएंट- स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें 5 ड्यूल-टोन और 4 मोनो-टोन रंगों का विकल्प दिया गया है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Tata Punch.ev में दो बैटरी पैक दिए गए है, जिसमें पहला 25kWh और दूसरा 35kWh बैटरी पैक है, जो क्रमशः 315 किलोमीटर प्रति चार्ज और 421 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज देने में सक्षम हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में एक 3.3kW वॉल बॉक्स चार्जर और एक 7.2kW फास्ट चार्जर का विकल्प मिलता है। इसे 50kW डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 56 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। Punch EV का मिड रेंज 80 bhp की पावर और 114 Nm की पीक टॉर्क ऑफर करता है। वहीं लॉन्ग रेंज 120 bhp और 190 Nm की टॉर्क ऑफर करता है। ये इलेक्ट्रिक कार मात्र 9.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 140 kmph है।


फीचर्स

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टाटा लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और ESC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News