अनंतनाग उपचुनाव: तस्सद्दुक मुफ्ती और मीर ने भरा नामांकन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 06:28 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए आगामी उपचुनाव के लिए बुधवार को पी.डी.पी. उम्मीदवार और मुख्यमंत्री के भाई तस्सद्दुक मुफ्ती और कांग्रेस उम्मीदवार जी.ए. मीर ने नामांकन दाखिल किया। जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख जी.ए मीर ने आज अनंतनाग उपचुनाव के लिए उनका नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर मीर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमबीका सोनी, तारीक कर्रा और पीरजादा मोहम्मद सईद भी मौजूद थे।

नैकां और कांग्रेस ने कश्मीर में दो लोकसभा सीटों के लिए संयुक्त तौर पर लडऩे का फैसला लिया है। श्रीनगर सीट से फारुक अब्दुल्ला जबकि अनंतनाग सीट से जी.ए.मीर ने नामांकन दाखिल किया।
इस बीच पी.डी.पी. उम्मीदवार तस्सद्दुक मुफ्ती ने भी आज अनंतनाग में उपायुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर तस्सद्दुक मुफ्ती के साथ संसद मुजफ्फर हुसैन बैग, ग्रामीण मंत्री अब्दुल हक खान, पी.डी.पी. प्रवक्ता महबूब बैग और वरिष्ठ पी.डी.पी. नेता रफि अहमद मीर भी मौजूद थे।
अनंतनाग संसदीय सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को निर्धारित है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News