आप के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद BSP में हुए शामिल, कल भरेंगे नामांकन

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 11:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद रविवार को यहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गये और उन्होंने घोषणा की कि वह नयी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। आनंद ने पिछले महीने दिल्ली सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी, उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी में दलितों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है। आनंद ने बसपा में शामिल होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुझे लग रहा है कि मैं अपनी पार्टी में वापस आ गया हूं।''

उन्होंने कहा कि वह सोमवार को नयी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। लोकसभा चुनाव के तहत 25 मई को होने वाले छठे चरण के मतदान के तहत नामांकन दाखिल करने का सोमवार को आखिरी दिन है। भारतीय जनता पार्टी की बांसुरी स्वराज और आप के सोमनाथ भारती पहले ही इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News