नायडू के धरने में लगे प्लेकार्ड, लिखा- ''जिसे चाय का जूठा कप देना था उसे जनता ने PM बना दिया''

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर चायवाला पर चर्चा शुरू हो गई है। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए दिल्ली मेें अनशन पर बैठे मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के धरनास्थल पर एक प्लेकार्ड लगाकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इस प्ले कार्ड पर लिखा है, ‘जिसके हाथ में चाय का जूठा कप देना था, उसके हाथ में जनता ने देश दे दिया’। दरअसल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बताया था कि वे बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। कई बार मोदी के चायवाला होने का विपक्ष मजाक बना चुका है।
 

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि आंध्र भवन में जहां पर चंद्रबाबू नायडू धरना दे रहे हैं, वहां पर पोस्टर लगे हैं, ‘जिसके हाथ में चाय का जूठा कप देना था, उसके हाथ में जनता ने देश दे दिया’। मालवीय ने लिखा कि क्या पिछड़ी जाति का होना या गरीब होना अभिशाप है? उल्लेखनीय है कि नायडू के अनशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News