Tanuja hospitalised: ICU में भर्ती हुईं 80 साल की तनुजा, ऑब्जर्वेशन में है काजोल की मां

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 08:54 AM (IST)

मुंबई:  बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तनुजा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो इस समय आईसीयू में हैं।  80 साल की तनुजा इस समय जुहू के अस्पताल में भर्ती हैं। सूत्र ने बताया कि तनुजा इस समय अंडर ऑब्जर्वेशन में हैं। बता दें कि तुनजा बाॅलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां है उनकी दूसरी बेटी का नाम तनीषा है जो बिग बाॅस में दिखाई दी।

बता दें कि तनुजा ने फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी की थीकाजोल का काफी सक्सेसफुल करियर रहा है. वहीं, तनीषा को इतनी लाइमलाइट नहीं मिल सकी. लेकिन आजकल तनीषा रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में नजर आ रही हैं। 

एक्ट्रेस तनुजा  ने अपने करियर की शुरुआत 'हमारी बेटी' (1950) में की थी। इस फिल्म में वो अपनी बड़ी बहन नूतन के साथ नजर आई थीं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तनुजा को इस फिल्म में देखा गया था। इसके बाद साल 1961 में बतौर लीड हीरोइन तनुजा 'हमारी याद आएगी' फिल्म में नजर आईं। बाद में 'ज्वेल थीफ', 'बहारें फिर भी आएंगी', 'पैसा या प्यार', 'हाथी मेरे साथी' और 'मेरे जीवन साथी' में दिखीं।  वहीं,   तनुजा की हेल्थ पर अबतक बेटी काजोल और दामाद अजय देवगन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News