तमिलनाडु: डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों समेत 40 जगहों पर Income Tax की रेड

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 09:16 AM (IST)

तमिलनाडु:  तमिलनाडु के मंत्री से जुड़े परिसरों में आयकर विभाग ने आज छापे मारे। आयकर विभाग के अधिकरियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों में शुक्रवार को छापे मारे। सूत्रों के अनुसार, राज्य के मंत्री सेंथिल बालाजी से कथित संबंध रखने वाले विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में लगभग 40 स्थानों पर छापे मारे गए।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने मामले की विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा कि मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों में करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं। बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

Recommended News