जल्द उठेगा जयललिता की मौत से पर्दा!

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 05:28 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत के कारणों की जांच के लिए आयोग गठित करने की आज घोषणा की। इसके साथ ही जयललिता के निवास ‘पोइस गार्डन’ को स्मारक बनाए जाने का भी एलान किया गया। इन घोषणाओं से अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों के विलय की संभावना बढ़ गई है। 

 मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि जयललिता की रहस्यमय मौत की जांच के लिए एक आयोग गठित किया जाएगा और उनके निवास पोइस गार्डन को स्मारक में तब्दील किया जाएगा। 

आपको बतां दे कि बता दें कि 5 दिसंबर 2016 को जयललिता का निधन हो गया था। जिसके बाद से ही पार्टी के सदस्यों के एक गुट ने उनकी मृत्यु के आसपास परिस्थितियों पर सवाल उठाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News