तमिलनाडु: परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर कर ली खुदकुशी, भारी कर्ज के चलते उठाया कदम

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 07:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां शिवकाशी के समीप थिरुथांगल में एक परिवार के पांच सदस्यों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि परिवार ने भारी कर्ज के कारण यह कदम उठाया है। 

पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने जब लंबे अरसे तक परिवार के किसी सदस्य को घर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा तो उन्हें संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी सदस्यों को मृत पाया।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान लिंगम, उनकी पत्नी पझानीअम्मल, एक बेटा-बेटी और एक नवजात के रूप में हुई। लिंगम एक पंचायत यूनियन प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे और उनकी पत्नी भी एक अध्यापिका थीं। पुलिस ने दावा किया कि भारी कर्ज के कारण परिवार ने कथित रूप से जहर खाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News