महाठग निकला तमिल एक्टर, 1000 करोड़ का लोन दिलाने का झांसा देकर लूट लिए 5 करोड़

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 02:50 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने तमिल फिल्म अभिनेता और स्वयंभू चिकित्क एस श्रीनिवासन को पांच करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

एस श्रीनिवासन को पावरस्टार के नाम से जाना जाता है। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि श्रीनिवासन 2018 से मुकदमे से बच रहे थे और दो बार ‘फरार अपराधी' घोषित किए गए थे। इसने कहा कि उन्हें चेन्नई से गिरफ्तार किया गया। 

बयान के अनुसार, अभिनेता ने कथित तौर पर खुद को 'फाइनेंसर' बताया और दिल्ली की एक कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये का ऋण दिलाने का वादा कर उससे पांच करोड़ रुपये ठग लिए। बाद में पता चला कि यह धनराशि फिल्म निर्माण और निजी उपयोग के लिए इस्तेमाल की गई थी। 

पुलिस उपायुक्त (ईओडब्ल्यू) रवि कुमार ने कहा, ‘‘आरोपी कई वर्षों से फरार था और आखिरकार उसे 27 जुलाई को चेन्नई के वनागरम से पकड़ लिया गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News