बॉलीवुड के इस फेमस कपल का हुआ ब्रेकअप? सोशल मीडिया से डिलीट की फोटोज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी वजह से दुखद खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है। ब्रेकअप की खबर के बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स से एक-दूसरे के साथ की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।

ब्रेकअप के बाद की चुप्पी
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना और विजय कुछ हफ्ते पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन उन्होंने अभी तक इस बारे में कुछ भी बयान नहीं दिया है। दोनों के फैंस इस खबर को सुनकर दुखी हैं, क्योंकि वे तमन्ना और विजय की शादी का इंतजार कर रहे थे। दोनों को जब भी एक साथ स्पॉट किया जाता, लोग उनसे शादी के बारे में सवाल करते थे।
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर तस्वीरें डिलीट करना
तस्वीरें डिलीट करने के बाद से ही ब्रेकअप की अफवाहों को और हवा मिल गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तमन्ना और विजय ने अपनी दोस्ती को बनाए रखने का फैसला किया है और वे एक-दूसरे से अच्छे दोस्त बने रहेंगे। अब दोनों अपने-अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। 

रिलेशनशिप को पब्लिक किया था 'लस्ट स्टोरीज 2' के प्रमोशन के दौरान
तमन्ना और विजय ने अपनी रिलेशनशिप को 'लस्ट स्टोरीज 2' के प्रमोशन के दौरान पब्लिक किया था। विजय ने एक बार कहा था कि वे अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश नहीं करते, लेकिन वे अपनी प्राइवेसी की भी कद्र करते हैं। उन्होंने बताया था कि रिश्ते की सीक्रेसी बनाए रखने के लिए पब्लिक जगहों पर जाने से बचना पड़ता है और दोस्तों को निजी पलों को कैमरे में कैद करने से रोकना पड़ता है। 
PunjabKesari
साथ में इवेंट्स में शिरकत
विजय और तमन्ना अक्सर एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए मीडिया के सामने आते थे। दोनों इवेंट्स में भी साथ में ही नजर आते थे और पैपराजी के लिए पोज देने से पीछे नहीं हटते थे। अब, इस ब्रेकअप के बाद दोनों के फैंस इस जोड़ी को फिर से एक साथ देख पाने की उम्मीद नहीं रखते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News