जयशंकर ने कतर के अमीर से मुलाकात की, कहा ‘प्रधानमंत्री के साथ बातचीत से दोस्ती और मजबूत होगी''

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 12:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-सानी से दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद मुलाकात की और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अमीर की मुलाकात से ‘दोस्ती के हमारे करीबी रिश्ते और मजबूत होंगे'। आतिथ्य सत्कार का उदाहरण देते हुए मोदी कतर के अमीर की अगवानी करने के लिए हवाई अड्डे पहुंचे। अल-सानी सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचे।

जयशंकर ने देर शाम कतर के अमीर से मुलाकात की, जो भारत की दो दिवसीय राजकीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं। जयशंकर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “नई दिल्ली में राजकीय यात्रा पर आए कतर के अमीर तमीम बिन हम्मद से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कई क्षेत्रों में हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उनके मार्गदर्शन की सराहना करता हूं। मुझे विश्वास है कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी बातचीत से हमारी दोस्ती के करीबी रिश्ते और मजबूत होंगे।”

केंद्रीय मंत्री ने ‘एक्स' पर कतर के अमीर के साथ अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। कतर के अमीर मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और मोदी के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “अपने भाई कतर के अमीर एचएच शेख तमीम बिन हम्मद अल सानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल हमारी बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि कतर के अमीर की यात्रा ‘हमारी बढ़ती बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी'। कतर के अमीर के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारिक नेता शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News