अफगानिस्तान में भारत के बनाए सलमा डैम को उड़ाने आए तालिबानियों को सुरक्षा बलों ने खदेड़ा

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 09:22 AM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भारत की ओर से बनाए सलमा डैम पर हमला करने आए तालिबान आतंकवादियों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है। अफगान सरकार ने बयान देते हुए कहा कि अफगान सेना ने बहादुरी दिखाते हुए हेरात प्रांत में भारत निर्मित सलमा बांध पर हमले को विफल करते हुए तालिबानियों को वहां से खदेड़ दिया।

 

वहीं अफगान सूचना और संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि पिछले 3 महीनों में हिंसा बढ़ने की वजह से देश में 51 मीडिया संस्थान बंद कर दिए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि हेलमंद में स्थित चार टी.वी. नैटवर्कों सहित 16 मीडिया संस्थानों ने हाल के हफ्तों में काम करना बंद कर दिया है। इस अवधि में 150 महिलाओं सहित 1,000 से अधिक पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की नौकरी चली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News