''मदद करने नहीं, कारोबार करने आए हैं'', राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 06:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों भारत दौरे पर हैं, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरे को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पुतिन का भारत दौरा सहयोग के लिए नहीं, बल्कि कारोबार के लिए है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा—“रूस के राष्ट्रपति कारोबार करने आए हैं, आपकी मदद करने नहीं।” अखिलेश ने यह भी जोड़ा कि रूस और चीन के बीच रिश्ते बेहद मजबूत हैं, इसलिए भारत को अंतरराष्ट्रीय राजनीति में सतर्क रहने की जरूरत है।
डॉलर, टैरिफ और कफ सिरप विवाद पर बीजेपी सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव ने आर्थिक परिस्थितियों पर भी सवाल उठाते हुए पूछा- “आज डॉलर कहां पहुंच गया है? टैरिफ लग गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार आम लोगों की परेशानियों को नहीं समझ रही। कफ सिरप नेटवर्क मामले में सपा प्रमुख ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कई राज्यों में फैले इस नेटवर्क में प्रशासन, पुलिस और बीजेपी नेताओं की मिलीभगत है। उन्होंने सवाल उठाया- “आज बुलडोजर कहां है?” यादव ने कहा कि इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
SIR प्रक्रिया और आधार-मतदाता सूची लिंक पर उठाए सवाल
SIR प्रक्रिया पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव बोले कि जब आधार कार्ड से बैंक, लाइसेंस, मेडिकल सुविधा, पासपोर्ट और जमीन रजिस्ट्री तक सब जुड़ा है, तो फिर मतदाता सूची को इससे क्यों नहीं जोड़ा जा सकता? उनके अनुसार, सरकार का मकसद सिर्फ जनता को परेशान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी संविधान को मानने वाली पार्टी नहीं है और SIR वास्तव में NRC का छोटा रूप है।
यूपी में घुसपैठ पर सपा चीफ का तंज
हालिया घुसपैठ सर्च अभियान पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा- “यूपी में कोई घुसपैठी नहीं है, सरकार सिर्फ गरीबों को निशाना बना रही है।” उन्होंने सवाल उठाया कि अगर लखनऊ में घुसपैठिए मिले तो फिर देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे थे?
परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम रद्द करने पर नाराजगी
6 दिसंबर को बाबा साहेब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस का कार्यक्रम रद्द करने पर अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- “बीजेपी संविधान के खिलाफ है, बाबा साहेब के खिलाफ है, इसलिए कार्यक्रम कैंसल कराया गया।”
