ताजमहल में सिगरेट पीने का फोटो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2015 - 10:24 AM (IST)
आगरा: ताजमहल परिसर में माचिस, सिगरेट सहित धूम्रपान और पान मसाला प्रतिबंधित है। पर्यटकों को गेट पर चैकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाता है। इसके बाद भी पर्यटक अपने साथ माचिस और सिगरेट ले गए।
लवर बैंच के पास पर्यटक द्वारा सिगरेट पीते हुए फोटो वायरल हो गया है। एक और फोटो सामने आया है, इसमें एक पर्यटक ताजमहल के प्रतिबंधित जोन में वीडियोग्राफी कर रहा है। इससे ताजमहल पर लगी सुरक्षा एजैंसी सी.आई.एस.एफ. के होश उड़े हुए हैं। अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. भुवन विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।