मेट्रो में रील बनाने वाली लड़की हुई वायरल, सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की बौछार
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में कुछ लोग ऐसी हरकतें कर देते हैं, जो कभी-कभी दूसरों के लिए असहज साबित होती हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की मेट्रो के अंदर डांस करती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है, कुछ लोग लड़की के इस कदम को गलत मान रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ एक मजेदार वीडियो मान रहे हैं। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में कुछ लोग यात्रा कर रहे हैं। तभी एक लड़की गेट के पास खड़ी हो जाती है और भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए रील बना रही है। मेट्रो में यात्रा कर रहे लोग, जो मुख्य रूप से अपने मोबाइल पर ध्यान दे रहे थे, लड़की को नजरअंदाज करते हुए अपनी यात्रा जारी रखते हैं। लड़की इस समय पूरी तरह से अपने फोन पर व्यस्त रहती है और डांस करते हुए रील बना रही है।
Reels के चक्कर में मेट्रो में भी अश्लीलता की हद पार करती लड़कियां 😱 pic.twitter.com/Uy3lEQxga9
— ROHIT SINGH (@desHi__chora) January 22, 2025
यह भी पढ़ें: Swiggy डिलीवरी बॉय ने मांस और शराब की डिलीवरी से किया मना, कैमरे के सामने दे दिया इस्तीफा
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर ने लिखा, "इनको शर्म नहीं आती मेट्रो में रील बनाने में?" वहीं दूसरे यूजर ने इसे और ज्यादा आलोचनात्मक रूप से देखा और लिखा, "इनको जेल में डाल दो।" कई यूजर्स ने तो इसे सिर्फ पब्लिक स्पॉट पर होने वाली शर्मनाक हरकत बताया। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया तरीके से देखा और लिखा कि "फेमस होना है सबको।" कई लोग इसे सोशल मीडिया पर खुद को दिखाने की भूख से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे सिर्फ एक हल्की-फुल्की मस्ती मानते हैं।
रील बनाने का बढ़ता ट्रेंड
हाल के सालों में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर रील्स (short videos) का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ा है। TikTok के बंद होने के बाद, Instagram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने इस ट्रेंड को और बढ़ावा दिया। कई लोग इन रील्स के जरिए अपनी पहचान बना रहे हैं और इंटरनेट पर फेमस हो रहे हैं। लेकिन कभी-कभी इस तरह के वीडियो पब्लिक स्पेस में बनाना, जैसे कि मेट्रो, लोकल ट्रेन्स, या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर, दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें: क्लास से बाहर आकर तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र, देखें सुसाइड का दिल दहला देने वाला वीडियो
पब्लिक स्पेस में क्या है उचित?
मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगहों पर दूसरों की सहूलियत और शांति का ध्यान रखना जरूरी होता है। ऐसे में, जब कोई व्यक्ति बिना किसी परवाह के रील बनाता है, तो दूसरों को असहज महसूस हो सकता है। इस मामले में, लड़की ने सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए एक वीडियो बनाया, लेकिन क्या यह तरीका सही था?
समाज और सोशल मीडिया का तालमेल
सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करने के फायदे तो हैं, लेकिन कभी-कभी यह गलत तरीके से भी इस्तेमाल होता है। पब्लिक स्पेस में दूसरों की निजता का सम्मान करते हुए अगर रील बनाई जाए तो यह और भी ज्यादा प्रभावशाली हो सकती है। वहीं, अगर यह दूसरों के लिए परेशानी का कारण बने, तो इस पर गंभीर विचार करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार में हुआ कुछ अजीब, चिता पर लेटे मृतक को सिगरेट और शराब पिलाई, देखिए वायरल वीडियो