चोरी करने पहुंचे शख्स के साथ जो हुआ, सोशल मीडिया पर उसका वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 02:38 PM (IST)
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है। यह वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। वीडियो में एक चोर के साथ ऐसा व्यवहार किया गया जो न केवल चौंकाने वाला है बल्कि मजेदार भी।
चोरी करते पकड़े गए चोर का अनोखा बर्थडे सेलिब्रेशन
आमतौर पर चोर को पकड़े जाने पर उसे मार-पीटकर पुलिस के हवाले किया जाता है। लेकिन इस वायरल वीडियो में लोग चोर का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि चोर केक काट रहा है, जिस पर "चोर" लिखा हुआ है। वहां मौजूद लोग उसे बर्थडे विश कर रहे हैं। एक व्यक्ति वीडियो में कहता है, "आज हमारे ब्लॉक में चोर पकड़ा गया है और आज उसका बर्थडे है, इसलिए हम उसका बर्थडे मना रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: लड़की को प्रपोज करते ही लड़के की उतर गई पैंट, वायरल वीडियो देख हंसी नही रोक पाएंगे
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आया सामने
वीडियो को इंस्टाग्राम पर indianpot नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसे अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, "मेरे चोर भाई को हैप्पी बर्थडे।"
दूसरे ने कहा, "दुनिया का सबसे दुखी बर्थडे सेलिब्रेशन।"
किसी ने लिखा, "भाई ट्रॉमा में है।"
एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "ये साइको किलर्स के घर में घुस गया।"
यह भी पढ़ें: पत्नी को नशीला पदार्थ देकर बनाया अश्लील वीडियो...शेयर की, दोस्त ने फोन कर यौन संबंध बनाने की मांग की
वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?
यह वीडियो न केवल चोर के प्रति लोगों के अनोखे व्यवहार को दिखाता है, बल्कि यह सोशल मीडिया पर हास्य और सरप्राइज का तड़का भी लगाता है। लोग इसे देख हंस रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं।
क्या यह घटना सच है?
वीडियो किस जगह का है और कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है।