निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाले ये सीनीयर वकील अब मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को दिलाएंगे सजा
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तहव्वुर हुसैन राणा को हाल ही में अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया है। अब, भारतीय कानून के तहत उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन अदालत में पक्ष रखेंगे।
दयान कृष्णन का कानूनी करियर:
-
निर्भया केस में भूमिका: दयान कृष्णन ने 2012 के निर्भया गैंगरेप-मर्डर मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से दलीलें दी थीं, जिसके परिणामस्वरूप दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी।
-
डेविड हेडली के प्रत्यर्पण में भूमिका: उन्होंने 26/11 के सह-साजिशकर्ता डेविड कोलमेन हेडली के प्रत्यर्पण प्रक्रिया में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
-
अन्य प्रमुख मामले: दयान कृष्णन ने संसद हमले, कावेरी नदी जल विवाद, दूरसंचार मामलों, गोवा बाल शोषण कांड, नीतीश कटारा हत्या मामले और उपहार अग्निकांड जैसे कई हाई-प्रोफाइल मामलों में भी सरकार की ओर से अदालत में प्रतिनिधित्व किया है।
NIA की अभियोजन टीम में दयान कृष्णन के साथ विशेष अभियोजक नरेंद्र मान भी शामिल होंगे, जिन्होंने पहले दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई का प्रतिनिधित्व किया है। यह टीम तहव्वुर राणा के खिलाफ एक मजबूत मामला बनाने के लिए मिलकर काम करेगी, ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।