बेड पर बैठा था युवक, अचानक 10वीं मंजिल से फिसला कर 8वें फ्लोर पर लटका...1 घंटे तक हवा में अटकी रही जान
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 12:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत जिले से एक चौंकाने वाली और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जहांगीराबाद इलाके की ‘टाइम गैलेक्सी’ सोसायटी में 10वीं मंजिल से गिरा एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से 8वीं मंजिल की खिड़की की ग्रिल में अटक गया। करीब एक घंटे तक वह हवा में झूलता रहा, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली।
सुबह-सुबह हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी
घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे की है। 10वीं मंजिल पर रहने वाले 57 वर्षीय नितिनभाई अडिया अपने फ्लैट में थे। इसी दौरान अचानक चक्कर आने से वह खिड़की से नीचे गिर गए। नीचे गिरते वक्त उनका पैर 8वीं मंजिल के एक फ्लैट की लोहे की ग्रिल में फंस गया, जिससे वह बीच हवा में अटक गए।
एक घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे
हादसे के बाद पूरी इमारत में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीख-पुकार करने लगे और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। नितिनभाई करीब एक घंटे तक हवा में लटके रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और कई लोगों ने रेस्क्यू का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय युवक की सूझबूझ आई काम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नीचे गिरने की तेज आवाज सुनकर एक युवक तुरंत 8वीं मंजिल पर पहुंचा और बेड पर रखी साड़ी से नितिनभाई को बांध दिया, जिससे वह और नीचे गिरने से बच गए। इस सूझबूझ ने रेस्क्यू ऑपरेशन को आसान बना दिया।
फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाला बाहर
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद नितिनभाई को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित ने सुनाई आपबीती
नितिनभाई अडिया ने बताया, “मैं बेड पर बैठा था तभी अचानक चक्कर आया और मैं कुछ समझ पाता उससे पहले नीचे गिर गया। होश आया तो खुद को 8वीं मंजिल की खिड़की में फंसा पाया। भगवान ने मेरी जान बचा ली।” यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।
