T20 वर्ल्ड कपः PAK से हार के बाद शमी पर अपशब्दों की बौछार...फेसबुक ने लिया एक्शन, कही यह बात

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप मुकाबले में मिली 10 विकेट की हार के बाद सोशल मीडिया पर गालियों का सामना करना पड़ा। फेसबुक ने भी एक्शन लेते हुए शमी पर किए गए अभद्र कमेंट्स को हटा लिया है। फेसबुक कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि किसी को भी कहीं भी प्रताड़ित होने की जरूरत नहीं है और हम इस बात को अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं होने देना चाहते। हमने तत्काल भारतीय क्रिकेटर को निशाना बनाकर की गई इन टिप्पणियों को हटा दिया है। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे जो सामाजिक संहिता का उल्लंघन करते हैं। हमने हाल ही में अपनी नीति की घोषणा की थी जो हस्तियों की सुरक्षा को बढ़ाती है।

 

भारत को अपने पहले T20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शमी भारतीय टीम में एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी हैं। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया था कि उनकी टीम को पाकिस्तान ने खेल के हर विभाग में धो दिया था। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने शमी का बचाव करते हुए ट्विटर पर कहा कि जब हम टीम इंडिया का समर्थन करते हैं तो हम हर उस खिलाड़ी का समर्थन करते हैं जो टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करता है। मोहम्मद शमी एक प्रतिबद्ध और विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। किसी भी खिलाड़ी की तरह उनका भी एक खराब दिन हो सकता है। मैं शमी और टीम इंडिया का समर्थन करता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News