स्वराज इंडिया 2019 में विपक्षी दलों के किसी भी ‘महागठबंधन’ का हिस्सा नहीं होगी: योगेन्द्र यादव

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 06:40 PM (IST)

नई दिल्ली:स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों के किसी भी ‘महागठबंधन’ का हिस्सा नहीं होगी। यादव ने स्वराज इंडिया के अन्य नेताओं के साथ पार्टी के अभियान ‘राष्ट्र निर्माण के लिए लोक अभियान’ की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि हम 2019 चुनाव के लिए महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनने जा रहे है। सत्ता हमारी राजनीति का उद्देश्य नहीं है। हम उन लोगों को सबक सिखाना चाहते हैं जो सत्ता के नशे में चूर है। उन्होंने कहा,‘स्वराज इंडिया केन्द्र में मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी को बदले जाने का समर्थन करती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उचित विचार विमर्श किए बगैर अन्य सभी पार्टियों का समर्थन किया जा सकता है।’

हाल ही में रामलीला मैदान में किसानों के विरोध का नेतृत्व करने वाले यादव ने भविष्यवाणी की कि 2019 के चुनावों का परिणाम आपातकाल के बाद हुए चुनाव की तरह ही होगा जिसमें इंदिरा गांधी शासन को उखाड़ फेंक दिया गया था। उन्होंने कहा कि किसानों का मुद्दा कई वर्षों के बाद अंतत: राष्ट्रीय मंच पर आया और लोकसभा चुनाव में यह एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगा। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है क्योंकि मोदी सरकार में नौकरियां घट रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News