गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संदेश,तरफ सांझी में महिलाओं ने सफाई अभियान चलाया
punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 04:57 PM (IST)

कठुआ : स्वच्छता पखवाड़े के तहत चक रिजू के मिडिल स्कूल में कार्यक्रमों का दौर जारी है। यहां बच्चों ने गीतों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से सफाई कर्मियों को भी फूल मालाओं से सम्मान दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा अवतार ने कहा कि वे इस आयोजनों से यही संदेश देना चाहते हैं कि जिस अभियान में देश के प्रधानमंत्री लगे हुए हैं, इसी अभियान में हमेे भी अपना सहयोग देना चाहिए।
उधर,गुरुद्वारा नानक सत्संग तरफ सांझी की महिला विंग की सुखमनी कमेटी की ओर से भी सपफाई अभियान चलाया गया। महिलाओं ने गलियों, नालियों की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। यही नहीं उन्होंने घर घर जाकर लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम में कुलजीत कौर, सोनिका शर्मा, गुरविंद्र कौर, भवनीत कौर, पूजा शर्मा, वलजीत कौर,खुशप्रीत कौर, मनसिमरण कौर, तवलीन कौर और सर्वजीत सिंह ने सहयोग दिया।
---