ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस चलाएगी नया अभियान, बोले जीतू पटवारी – "देश को फिर याद आई इंदिरा"

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर लागू हुआ है। इस घटनाक्रम पर अब कांग्रेस पार्टी ने एक नया जन अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। कांग्रेस इस अभियान का नाम 'इंदिरा तेरी फिर याद आई' रखेगी। यह जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दी।

इंदिरा गांधी के नेतृत्व को किया याद

जीतू पटवारी ने कहा कि देश को आज फिर इंदिरा गांधी जैसे मजबूत और निर्णायक नेतृत्व की याद आ रही है। उन्होंने कहा,"इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश को अलग कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। उन्होंने दुनिया को दिखाया था कि भारत क्या है और इसका नेतृत्व कैसा होता है।"

प्रधानमंत्री मोदी पर उठाए सवाल

जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी के हालिया भाषण पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि,“प्रधानमंत्री 10 सालों से कहते आ रहे हैं कि पाकिस्तान को लव लेटर लिखना बंद करना चाहिए, लेकिन आज जब 26 नागरिक मारे गए, तब सिर्फ भाषण हो रहा है।” उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या युद्ध भारत के नागरिकों की सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए लड़ा गया या अमेरिका के व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए रोका गया?

ट्रंप के दावे पर भी निशाना

पटवारी ने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का भी ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत-पाक के बीच तनाव को कम किया। "अगर ट्रंप की बात पहले आ जाती है और प्रधानमंत्री का बयान बाद में आता है, तो देश को जानना चाहिए कि क्या फैसले आत्मनिर्भर भारत के थे या बाहरी दबाव में लिए गए?"

'देश इंदिरा गांधी को क्यों याद कर रहा है?'

पटवारी ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक और सैन्य स्थिति बहुत ही खराब है और वह पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय मदद पर निर्भर है। “आज हर भारतीय सोच रहा है कि 22 जवानों और 26 नागरिकों की शहादत के बाद सिर्फ भाषण ही क्यों? साहसिक निर्णय और सिर्फ बोलने में फर्क होता है। आज पूरा देश देख रहा है कि इंदिरा गांधी ने कैसे निर्णायक फैसले लिए थे।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News