भारत में लॉन्च हुई Suzuki V Strom 800 DE बाइक, शुरुआती कीमत है 10.30 लाख रुपये

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 10:25 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Suzuki V Strom 800 DE बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 10.30 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन- चैंपियन येलो नंबर 2, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में लाई गई है। यह होंडा XL750 ट्रांसलैप, कावासाकी वर्सेस 650, ट्रायम्फ टाइगर 900 और BMW F 850 GS को टक्कर देगी। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
Suzuki V Strom 800 DE में 776 cc पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है, जो 73 बीएचपी की पावर और 78 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक दो-तरफा क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ा गया है।


फीचर्स

PunjabKesari
इस बाइक में सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस के साथ 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट, एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट और टर्न सिग्नल मिलते हैं। इस बाइक का वजन 230 किलोग्राम है।


बेक्रिंग

PunjabKesari
इस बाइक के फ्रंट में 310mm डिस्क ब्रेक और रियर में 260mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक में बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News