IMD Rain ALert : दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का अलर्ट, ये 9 इलाके सतर्क रहें, बद्रीनाथ हाईवे बंद
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 08:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में मौसम अचानक करवट लेता दिख रहा है। कहीं आंधी-तूफान का खतरा मंडरा रहा है, तो कहीं पहाड़ों से मलबा गिरने से रास्ते ठप हो गए हैं। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
दिल्ली में आंधी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज तेज़ आंधी और बारिश की संभावना जताई है। प्रभावित क्षेत्रों में रोहिणी, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर और शहादरा शामिल हैं।
#WATCH | Delhi | The National Capital experiences a sudden change in weather.
— ANI (@ANI) July 4, 2025
According to the IMD, there is a possibility of thunderstorms with rain in Delhi.
(Visuals from Kartavya Path) pic.twitter.com/SciQH534Ec
इसके अलावा, अगले दो घंटों में विवेक विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक और आईटीओ जैसे इलाके भी बारिश की चपेट में आ सकते हैं। एनसीआर में गाजियाबाद, बड़ौत, मोदीनगर और छपरौला जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे मलबे से बाधित
उत्तराखंड में बारिश का असर अब भी जारी है। हालांकि बीते दिनों की तुलना में बारिश की तीव्रता कुछ कम हुई है, लेकिन नुकसान बरकरार है। चमोली जिले में नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास पहाड़ से मलबा गिरने की वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और रास्ता साफ करने की कोशिशें जारी हैं।
Uttarakhand | The Badrinath National Highway is blocked due to debris falling from the hill near Nandprayag and Bhanerpani: Chamoli Police
— ANI (@ANI) July 4, 2025
(Image Source: Chamoli Police) pic.twitter.com/hW3TCgwNE6
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश में राहत नहीं
हिमाचल प्रदेश में बारिश की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते कई रास्ते बंद हो चुके हैं और जनजीवन प्रभावित है। प्रशासन मलबा हटाने और रास्ते खोलने में जुटा है, लेकिन मौसम की मार ने राहत कार्यों को भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है।