इम्फाल में संदिग्धों ने बीएसएफ की चौकी पर फेंका हैंड ग्रेनेड, कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 10:12 PM (IST)

इम्फालः मणिपुर में राज्य प्रायोजित 10 दिवसीय संगाई पर्यटन महोत्सव की शुरुआत से एक दिन पहले अज्ञात लोगों ने यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक चौकी पर हथगोला फेंका। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल हताहत होने की खबर नहीं है।

इस वारदात से एक दिन पहले भी संदिग्ध उग्रवादियों ने शहर के थांगमेइबन लीलासिंह खॉन्गनांगखोंग इलाके में राज्य विधानसभा की इमारत के निकट बम फेंके थे जिसमें दो सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि आज की वारदात शाम करीब साढ़े पांच बजे क्वाकीथेल लीमखुजाम लीकाइ इलाके में अंजाम दी गई।

अधिकारी ने कहा कि इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिये अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की राजधानी में नवंबर में यह इस तरह की पांचवीं घटना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News