सुषमा स्वराज ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 11:43 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका जाते समय मॉरीशस में पड़ाव के दौरान प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक में भारत और मॉरीशस के बीच संबंध बढ़ाने पर चर्चा की गई। कुमार ने ट्विटर पर लिखा ,‘हमारे समुद्री पड़ोसी से जुड़ते हुए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की।

बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा हुई।’ सुषमा ने मॉरीशस के अपने समकक्ष एस लुचमिनारईडो से भी मुलाकात की। विदेश मंत्री कल से दक्षिण अफ्रीका की पांच दिन की अपनी यात्रा शुरू करेगी जहां वह देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News