राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी को लेकर सुषमा ने तोड़ी चुप्पी

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने आज राष्ट्रपति पद के चुनाव में दावेदारी को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए उसे ‘अफवाह’ बताया। हालांकि सत्ता पक्ष और विपक्ष में से किसी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, इस पद के दावेदार के तौर पर सुषमा समेत अनेक लोगों के नाम चर्चा में हैं।
PunjabKesari
पत्रकारों ने जब विदेशमंत्री से पूछा कि क्या राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उनके नाम पर गौर किया जा रहा है तो उन्होंने कहा, ‘‘ये अफवाह हैं। मैं विदेश मंत्री हूं और आप मुझसे जो पूछ रहे हैं वह आंतरिक मामला है।’’ राष्ट्रपति पद का चुनाव 17 जुलाई को होने वाला है। अगर जरूरत पड़ी तो मतों की गणना 20 जुलाई को होगी। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जून है। उमीदवार चुनावी रण से अपना नाम एक जुलाई तक वापस ले सकते हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News