सुशील मोदी का तंज, कहा- धूप में चमकती सफलता को भी लालटेन युग के लोग नहीं देख पाते

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 10:55 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राज्य में आयोजित मानव श्रृंखला की सफलता पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 2018 की मानव श्रृंखला ने पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी अधिक लंबी लकीर खींचकर नया विश्व कीर्तिमान बनाया। 

सुशील मोदी ने राजद पर करारा तंज कसते हुए कहा कि धूप में चमकती सफलता को भी लालटेन युग के हताश लोग नहीं देख पाते। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के कुसंग के बावजूद बिहार प्रदेश कांग्रेस में जिनका विवेक नष्ट नहीं हुआ, उन्होंने सामाजिक मुद्दे पर मानव श्रृंखला में भाग लिया या इसका नैतिक समर्थन किया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बाल विवाह (42.5 फीसद) के साथ बिहार का पहले पायदान पर होना और दहेज हत्या के मामले में दूसरे स्थान पर होना एक ऐसा सामाजिक अभिशाप है, जिसके विरुद्ध मुख्यमंत्री की अपील को स्वतः स्फूर्त जन समर्थन मिला। भगवान सूर्य ने भी छठ व्रत करने वाले समाज का साथ दिया, जिससे मानव श्रृंखला के दौरान तापमान छह डिग्री अधिक रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News