सुशील मोदी का तंज, लालू को जेल में भी चाहिए गरीब के बेटों की सेवा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 11:43 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर करारा तंज कसा है। उन्होंने जेल में लालू के सेवकों के पहुंचने की बात पर बयान जारी करते हुए कहा कि लालू को अब जेल में सजा काटने के लिए भी गरीब के बेटों की सेवा चाहिए।

सुशील मोदी ने कहा कि गरीबों को धोखा देकर मुख्यमंत्री बनने वाले लालू प्रसाद ने गरीबों के लिए सड़क, बिजली, पानी, पढ़ाई-लिखाई-दवाई और रोजी-रोटी का इंतजाम तो नहीं किया, लेकिन अपनी सात पीढ़ियों के लिए सम्पत्ति जुटाने के लिए घोटाले अवश्य किए। उनके शासन में चारा घटाला, अलकतरा घोटला और बीएड डिग्री घोटाला बिहार की बदनामी का कारण बना था।

उपमुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यकालीन चीन में राजा की मृत्यु होने पर शव के साथ उनके जरूरी सामान और करीबी दास-दासियों को भी जिंदा दफनाने की कहानियां मिलती हैं। राजा होने की सामंती सोच वाले लोग जेल जाने पर सेवकों को वहां बुलाने का इंतजाम कर पुरानी चीनी प्रथा की याद दिला रहे हैं। ऐसे लोगों ने कफन में झोला बनवाने की भी तरकीब जरुर सोची होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News