रेलवे के ग्रुप डी में ITI की अनिवार्यता खत्म करने पर रेलवे मंत्री को बधाईः सुशील मोदी

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 01:44 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रेलवे में आईटीआई की अनिवार्यता खत्म करने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल को फोन कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से युवकों को बड़ी राहत मिलेगी। उनको फॉर्म भरने और परीक्षा देने का मौका मिलेगा। 

मोदी ने कहा कि ग्रुप सी के तहत 26,500 अस्सिटेंट लोकोपायलट और तकनीकी पदों की रिक्तियों के लिए आईटीआई की अनिवार्यता स्वागतयोग्य है लेकिन ग्रुप डी के लिए यह जरूरी नही था। 

रेल मंत्री का कहना है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने छात्रों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया था। रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड ने इस पर विचार करते हुए यह फैसला लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News