'हैरानी की बात है-प्रधानमंत्री गुवाहाटी गए, लेकिन मणिपुर नहीं पहुंचे', पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के असम दौरे को लेकर मंगलवार को कहा कि हैरानी की बात है कि वह बगल में मणिपुर नहीं गए, जहां लोग पिछले 21 महीनों से पीड़ा से गुजर रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर की जनता को एक बार फिर निराश किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पूर्वी तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र ‘एडवांटेज असम' के साथ भविष्य की ओर एक नए सफर की ओर अग्रसर हो रहा है और यह राज्य की अविश्वसनीय क्षमता को वैश्विक अवसरों से जोड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने मणिपुर की जनता को निराश किया- जयराम रमेश 
कांग्रेस नेता रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मणिपुर की जनता को बहुत निराश किया है। वह गुवाहाटी गए और वहां एक रात भी बिताई। लेकिन वह पास के मणिपुर नहीं गए। यह और भी अधिक हैरान करने वाला है, यह देखते हुए कि राज्य अब राष्ट्रपति शासन के अधीन है।''

पूछा ये सवाल
उन्होंने सवाल किया, ‘‘मोदी जी मणिपुर के लोगों से सीधे कब संपर्क करेंगे, जो पिछले 21 महीनों में इतने संकट, दर्द और पीड़ा से गुज़रे हैं। जबकि उन्होंने लगभग तीन साल पहले भाजपा और उसके सहयोगियों को इतना निर्णायक जनादेश दिया था?'' रमेश ने कहा, ‘‘मणिपुर के लोगों को आज भी इंतजार, इंतजार और इंतजार है...।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News