सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू AAP में हुए शामिल, सिसोदिया बोले- उनका अनुभव पार्टी की मदद करेगा
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 02:55 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तिमारपुर सीट से दो बार विधायक रहे सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सिंह का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि विकास कार्यों में उनका अनुभव पार्टी की मदद करेगा।
उनका अनुभव पार्टी की मदद करेगा- सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में आप द्वारा जो बेहतर विकास कार्य किए गए हैं, उनसे प्रेरित होकर सिंह आज हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और मुझे विश्वास है कि उनका अनुभव पार्टी को अच्छा काम जारी रखने में मदद करेगा।''
दिल्ली में मजबूत हो रहा AAP का परिवार🔥
— AAP (@AamAadmiParty) December 6, 2024
आम आदमी पार्टी की जनहित कार्यों और @ArvindKejriwal जी की नीतियों से प्रभावित हुए BJP नेता व तिमारपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू जी को पूर्व उपमुख्यमंत्री @msisodia ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। pic.twitter.com/KytsvrBJCS
कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा- सुरेंद्र पाल
पार्टी में शामिल होने के बाद सिंह ने कहा, ‘‘केवल एक ही पार्टी है जो आम लोगों की जरूरतों को सही मायने में समझती है और मैं आप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा।'' सिंह तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं। दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और 2020 के चुनावों में 70 में से 62 सीट जीतने वाली आप इस बार भी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है।