भारत को गौरवान्वित होना चाहिए कि ‘टाइगर जिंदा है'': सुप्रियो

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 06:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को कहा कि यह गर्व की बात है कि दुनिया के बाघों की आबादी में तीन-चौथाई भारत में हैं। पर्यावरण राज्य मंत्री इंदिरा पर्यावरण में विश्व बाघ दिवस समारोहों के समापन अवसर पर बोल रहे थे। 

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उन दृष्टांतों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था बाघों को बचाने की कहानी ‘‘एक था टाइगर'' से शुरू हुई और ‘‘टाइगर जिंदा है'' पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि तीन हजार जिंदा हैं (तीन हजार बाघ भारत में जिंदा हैं)। मैं काफी खुश हूं कि 2006 में बाघों की संख्या 1411 थी जो 2010 में 1706 हुई, 2014 में यह 2226 हो गई और 2018 में बाघों की संख्या 2967 थी। 

सुप्रियो ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत में दुनिया भर के बाघों की तीन चौथाई आबादी है और उन्हें सुरक्षित एहसास कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यावरण मंत्रालय के सचिव सी के मिश्रा ने कहा कि अगर बाघों की आबादी इस दर से बढ़ रही है तो उनके लिए नये आवास की पहचान किए जाने की जरूरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News