सुप्रीम कोर्ट में दो नए जज नियुक्त,  कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या हुई 34

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट शनिवार को दो नये न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही एक बार फिर अपनी पूरी क्षमता हासिल करने जा रहा है। नये न्यायाधीशों के अगले हफ्ते की शुरुआत में शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो जाएगी।
 

सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 ही है। भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण की अध्यक्षता में सर्वोच्च अदालत के कॉलेजियम ने गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धुलिया और गुजरात हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जमशेद बी परदीवाला को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी। इस सिफारिश के कुछ दिनों बाद, शनिवार को केंद्रीय विधि मंत्रालय ने अलग से एक अधिसूचना जारी करके उनकी नियुक्तियों का ऐलान किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News