सुप्रीम कोर्ट के वकील इकट्ठे कर रहे 50 पैसे के 200 सिक्के, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट के वकील इन दिनों 50 पैसे के सिक्के ढूंढ रहे हैं। वकीलों को 50 पैसे के कुल 200 सिक्के चाहिए। अभी उनके पास सिर्फ 75 सिक्के इकट्ठे हुए हैं। वकीलों के पास जब 200 सिक्के यानि कि 100 रुपए इकट्ठे हो जाएंगे तो वो इनको सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जमा करवाएं, यह वकीलों का एक सांकेतिक विरोध है। दरअसल पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने वकील रीपक कंसल पर 100 रुपए जुर्माना लगाया था।

 

जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस एम आर शाह की बेंच ने रीपक कंसल की याचिका में लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए 100 रुपए का सांकेतिक जुर्माना लगाया था। इसी के विरोध में कोर्ट के वकील 50 पैसे के 200 सिक्के इकट्ठे कर रहे हैं ताकि 100 रुपए जमा करवाए जा सकें। वकील रीपक कंसल ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री पर आरोप लगाया था कि रजिस्ट्री, कुछ मामलों (केस) को लिस्ट करने में भेदभाव और अनुचित प्राथमिकताएं दिखा रही है। कोर्ट ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया और जुर्माना लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News