Sunny Deol की 'Gadar-2' 300 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल....Box Office पर लगातार मचा रही धमाल

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सनी देओल-स्टारर 'गदर 2' ने देश में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। शनिवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के नवीनतम कलेक्शन नंबर साझा किए।

उन्होंने लिखा, "300 नॉट आउट... #गदर2 दहाड़ना जारी है... बड़े पैमाने पर पॉकेट पूरी तरह से अलग लीग में हैं... साथ ही, टियर 2 और टियर 3 क्षेत्रों का योगदान एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा... 

 Gadar फिल्म 55.40 करोड़ रुपए की कमाई के साथ स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई। 'गदर 2' भारत में बड़े पैमाने पर सिंगल स्क्रीन पर हाउसफुल बोर्ड के साथ चल रही है, और प्रत्येक के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। वहीं, अक्षय कुमार की 'OMG 2' अभी भी स्ट्रग्ल कर रही है।


PunjabKesari

फिल्म की रिलीज से पहले मैं काफी तनाव में था
सोमवार को गदर 2 की टीम ने फिल्म की भारी सफलता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गदर 2 के लिए दर्शकों के प्यार को देखकर शुरुआत में उनकी क्या प्रतिक्रिया थी, इसे साझा करते हुए सनी ने कहा, "फिल्म की रिलीज से पहले मैं काफी तनाव में था। जब फिल्म रिलीज हुई, तो मैं पूरी रात रोया और हंसा। मेरे पिता आसपास थे और उन्होंने मुझे देखा . मैंने उनसे कहा, 'मैंने शराब नहीं पी है। मैं खुश हूं, मैं क्या कर सकता हूं।'' 

PunjabKesari

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, 'गदर 2' उस हिट फिल्म का सीक्वल है जो 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सेट की गई इस फिल्म में सनी देओल ने एक ट्रक ड्राइवर तारा की भूमिका निभाई थी, जबकि अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका निभाई थी। 'गदर 2' तारा सिंह की कहानी है, जो बचाव के साहसी प्रयास में सीमा पार जाता है। उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, जिसे पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News