भारत की Hotel Industry में धमाल, टियर-2 और टियर-3 शहरों में मच रही धूम, निवेशकों का बढ़ा भरोसा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत के होटल उद्योग में 2024 में शानदार वृद्धि देखने को मिली है खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में। इस दौरान इन छोटे शहरों में होटल लेन-देन का हिस्सा लगभग आधा हो गया है। रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले इस क्षेत्र में स्थिरता और विकास देखा गया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में लगभग 25 सौदे हुए जिनमें मुख्य रूप से व्यवसाय और पर्यटन से जुड़ी संपत्तियां शामिल थीं। यह होटल उद्योग में एक बड़ा बदलाव है क्योंकि अब अधिक होटल टियर-2 और टियर-3 शहरों में खोले जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में पहले से कम सुविधाएं थीं लेकिन अब ऐसे स्थानों जैसे अमृतसर, मथुरा और बीकानेर में भी उच्च गुणवत्ता वाले होटल उपलब्ध हो रहे हैं।

PunjabKesari

 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 2024 में निवेशक वर्ग में विविधता देखी जाएगी जिसमें उच्च-निवल-मूल्य वाले व्यक्तियों, पारिवारिक कार्यालयों और निजी होटल मालिकों का लेन-देन में बड़ा योगदान रहेगा। इन निवेशकों का अनुमानित योगदान 51 प्रतिशत रहेगा। इसके अलावा सूचीबद्ध होटल कंपनियों का योगदान 34 प्रतिशत रहेगा जबकि मालिक-संचालकों और रियल एस्टेट डेवलपर्स का योगदान क्रमशः 8 प्रतिशत और 7 प्रतिशत रहेगा।

 

यह भी पढ़ें: भारत में बनेगा दुनिया का हर 5वां iPhone, ट्रेड वॉर में मिला फायदा

 

वर्ष 2024 में ग्रीनफील्ड परियोजनाओं की संख्या भी काफी बढ़ी है। 2023 में जहाँ 13,600 ग्रीनफील्ड परियोजनाएं थीं वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 28,281 हो गई है। यह होटल डेवलपर्स के स्थिर विश्वास को दिखाता है जो इस क्षेत्र के दीर्घकालिक विकास की ओर संकेत करता है।

इसके अलावा बड़े शहरों जैसे मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में 250 से अधिक होटल अनुबंध हुए हैं जो इन स्थानों में मजबूत घरेलू मांग और व्यापारिक गतिविधियों को दर्शाते हैं। यह संकेत है कि इन शहरों में होटल उद्योग की लगातार वृद्धि हो रही है।

PunjabKesari

 

जेएलएल इंडिया के प्रबंध निदेशक होटल और आतिथ्य समूह जयदीप डांग ने बताया "2025 की पहली तिमाही में होटल लेन-देन बाजार में एक नई ऊर्जा आई है। हमने पहले ही चेन्नई और गोवा में दो सौदों को पूरा किया है। 

वहीं यह रिपोर्ट स्पष्ट रूप से बताती है कि भारत का होटल उद्योग विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है और आने वाले वर्षों में इसमें और भी तेज वृद्धि देखने को मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News