Post Office में 5 लाख जमा कर पाएं इतने लाख का गारंटीड रिटर्न, जानिए पूरी स्कीम

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 12:29 PM (IST)

नेशलन डेस्क: अगर आप अपने पैसों को कहीं सुरक्षित और भरोसेमंद जगह निवेश करना चाहते हैं तो डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। जहां एक तरफ बैंक एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं वहीं पोस्ट ऑफिस अपनी योजनाओं की दरें स्थिर रखे हुए है। ऐसे में यह स्कीम निवेशकों को न केवल बेहतर ब्याज दर देती है बल्कि सरकारी गारंटी के साथ सुरक्षित निवेश का भरोसा भी देती है।

क्या है पोस्ट ऑफिस की TD स्कीम?
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट यानी TD स्कीम, एक फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी योजना है जिसमें निवेशक निश्चित अवधि के लिए एक तय रकम जमा करता है और बदले में निश्चित ब्याज पाता है। इसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि वाले अकाउंट खोले जा सकते हैं।

5 लाख जमा करें, पाएं ₹2.24 लाख का फिक्स ब्याज
अगर आप पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली TD स्कीम में ₹5,00,000 जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹7,24,974 मिलेंगे। इसमें ₹5 लाख आपकी मूल राशि है और ₹2,24,974 आपको बतौर ब्याज मिलते हैं। इस स्कीम में ब्याज हर तिमाही कंपाउंड होता है और पूरे कार्यकाल के अंत में एकमुश्त भुगतान किया जाता है।

जानिए ब्याज दरें कितनी हैं
डाकघर फिलहाल निम्नलिखित दरों पर ब्याज दे रहा है—

  • 1 साल की TD पर: 6.9% सालाना

  • 2 साल की TD पर: 7.0% सालाना

  • 3 साल की TD पर: 7.1% सालाना

  • 5 साल की TD पर: 7.5% सालाना

5 साल की योजना सबसे अधिक ब्याज देती है और इसी वजह से निवेशकों के बीच सबसे लोकप्रिय भी है।

बैंक एफडी से बेहतर क्यों है पोस्ट ऑफिस TD?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में कटौती की है, जिसका असर बैंकों की एफडी दरों पर भी पड़ा है। कई बैंकों ने अपने एफडी पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी है। इसके विपरीत पोस्ट ऑफिस ने अभी तक अपनी स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे यह विकल्प और भी आकर्षक बन गया है।

सभी को बराबर ब्याज, कोई फर्क नहीं
पोस्ट ऑफिस TD स्कीम की खास बात यह है कि इसमें सभी ग्राहकों को समान ब्याज मिलता है, चाहे वे सामान्य नागरिक हों या वरिष्ठ नागरिक। अन्य कई बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिलता है और बाकी को कम, लेकिन पोस्ट ऑफिस में ऐसी कोई भेदभाव नहीं है।

कम से कम निवेश और कोई अधिकतम सीमा नहीं
TD अकाउंट में निवेश की शुरुआत सिर्फ ₹1,000 से की जा सकती है। अच्छी बात यह है कि इस स्कीम में अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है। इसका मतलब है कि आप अपनी जरूरत और निवेश क्षमता के अनुसार कोई भी रकम जमा कर सकते हैं।

पूरी तरह से सुरक्षित है आपका पैसा
पोस्ट ऑफिस भारत सरकार द्वारा संचालित होता है। इसलिए इसमें जमा किया गया पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। बैंकिंग संकट या प्राइवेट संस्थानों के फेल होने की चिंताओं से दूर, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स निवेशकों को सरकारी गारंटी का भरोसा देती हैं।

टैक्स में भी मिल सकता है लाभ
5 साल की TD स्कीम इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट के दायरे में आती है। यानी आप इसमें निवेश करके टैक्स में भी बचत कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News