9 महीने बाद धरती पर लौटेंगी Sunita Williams, जानिए किस तारीख को होगी वापसी?

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क। नासा की मशहूर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आखिरकार 16 मार्च 2025 को धरती पर लौटने वाले हैं। उन्हें 5 जून 2024 को स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर सिर्फ 10 दिनों के लिए भेजा गया था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनकी यात्रा 9 महीने लंबी हो गई।

टेक्निकल खराबी के कारण फंसे ISS पर

➤ सुनीता और बुच को ISS पर सिर्फ 10 दिन रहना था लेकिन उनके स्टारलाइनर कैप्सूल में लगातार तकनीकी दिक्कतें आने लगीं।
➤ नासा ने फरवरी 2025 में उन्हें वापस लाने की योजना बनाई थी लेकिन फिर इसे 16 मार्च तक टाल दिया गया।
➤ अब उनकी वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से होगी जो उनकी सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करेगा।

कैसे होगा रेस्क्यू प्लान?

➤ सितंबर 2024 में नासा ने स्टारलाइनर कैप्सूल को खाली वापस बुला लिया था।
➤ इसके बाद स्पेसएक्स के क्रू-9 मिशन के तहत दो नए अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बूनोव ISS पर भेजे गए।
➤ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सीट उनके साथ पहले से रिजर्व थी।
➤ अब ये चारों 16 मार्च को स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर लौटेंगे।

 

यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार के दौरान चिता छोड़कर भागे लोग, आखिर क्या हुआ ऐसा कि पहनना पड़ गया हेलमेट...

 

नए अंतरिक्ष मिशन की भी तैयारी

➤ इस बीच नासा का क्रू-10 मिशन 12 मार्च को लॉन्च होगा।
➤ इसमें ऐनी मैकलेन, निकोल आयर्स, तकुया ओनिशी और किरिल पेस्कोव शामिल होंगे।
➤ इस बार नया स्पेसक्राफ्ट तैयार नहीं होने के कारण पुराने "एंड्योरेंस" कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय युवाओं के मुरीद हुए Japan की इस कंपनी के CEO, किया इस बड़े तोहफे का ऐलान

 

9 महीने बाद घर वापसी का इंतजार खत्म!

➤ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का यह मिशन इतिहास के सबसे लंबे अंतरिक्ष प्रवासों में से एक बन गया है।
➤ 16 मार्च को स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगा।
➤ अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए यह बेहद खास खबर है क्योंकि एक छोटा मिशन अनजाने में सबसे लंबा मिशन बन गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News