सुनीता विलियम्स की धरती वापसी की तैयारियों का खुलासा, नासा ने जारी किया वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अंतरिक्ष में करीब एक साल बिताने के बाद सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर की धरती पर वापसी के लिए सभी अड़चने अब दूर होती दिख रही हैं। नासा ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें आईएसएस में एस्ट्रोनॉट्स को वापसी की तैयारियों में जुटे हुए देखा जा सकता है। इसमें वे सामान पैक कर रहे हैं और यान में बैठने के लिए जरूरी उपकरणों को तैयार कर रहे हैं।

किस तरह की हो रही है तैयारी?
अंतरिक्ष यात्रा रोमांचक तो होती है, लेकिन वापस लौटने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है। एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में अपना गियर, प्रयोगों के नमूने और जरूरी उपकरण सुरक्षित रूप से पैक करने होते हैं, ताकि वे सही सलामत धरती पर लौट सकें। नासा ने बताया कि निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव अपने वापसी की तैयारियों में जुटे हैं।

PunjabKesari

वापसी का पूरा टाइमटेबल
सुनीता और बुच की धरती पर वापसी के लिए, 18 मार्च 2024 को स्पेसएक्स यान का आईएसएस से अनडॉकिंग होगा।

18 मार्च सुबह 08:15 बजे: हैच क्लोज (यान का ढक्कन बंद)

18 मार्च सुबह 10:35 बजे: अनडॉकिंग (आईएसएस से यान का अलग होना)

19 मार्च सुबह 02:41 बजे: डीऑर्बिट बर्न (यान का वायुमंडल में प्रवेश)

19 मार्च सुबह 03:27 बजे: स्प्लैशडाउन (समुद्र में यान की लैंडिंग)

19 मार्च सुबह 05:00 बजे: प्रेस कॉन्फ्रेंस (वापसी को लेकर नासा का आधिकारिक बयान)

<

>

धरती पर वापसी के बाद क्या असर हो सकता है?
अंतरिक्ष यात्रा के बाद, सुनीता विलियम्स और अन्य एस्ट्रोनॉट्स को नॉर्मल लाइफ में आने में कई महीनों का समय लग सकता है। इसके अलावा, उनके शरीर में हड्डियों की घनत्व में कमी, मांसपेशियों की कमजोरी और संतुलन से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News