स्वामी का थरूर पर तंज, कहा- अब विदेश जाकर गर्लफ्रेंड्स से नहीं मिल सकेंगे

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्ली: सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर को अग्रिम जमानत जमानत मिलने के बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उन पर निशाना साधा है। कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए स्वामी ने कहा कि यह कोई खुश होने वाली बात नहीं है। शशि थरूर कोई तिहाड़ जेल में नहीं हैं। वह सोनिया और राहुल गांधी के साथ बैठ सकते हैं, आखिर वो भी बेल वाले हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने शशि थरूर पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहाकि हां, वो अब विदेशों में जाकर अपनी अलग-अलग गर्लफ्रेंड्स से नहीं मिल सकेंगे।PunjabKesari
दिल्ली की एक अदालत ने सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर की अग्रिम जमानत आज मंजूर कर ली है। एक लाख के मुचलके पर शशि थरूर को अग्रिम जमानत दी गई। तिरुवनंतपुरम से सांसद को इस मामले में पहले ही बतौर आरोपी तलब किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता के विदेश भाग जाने का संदेह व्यक्त करते हुए थरूर की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया था जिसके बाद कोर्ट ने आदेश पर फैसला सुरक्षित रख लिया।
PunjabKesari
बता दें कि सुनंदा 17 जुलाई 2014 को दिल्ली के एक होटल लीला के कमरे में मृत पाई गई थीं।  थरूर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (पति या रिश्तेदार के हाथों महिला की प्रताडऩा) और 306 (आत्महत्या क लिए उकसाना) के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं। हालांकि थरूर की इस केस में गिरफ्तारी नहीं हुई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News