पटना: नीतीश के काफिले के लिए सुकमा के शहीदों की रुकवाई गाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 03:45 PM (IST)

पटना: छत्तीसगढ़ के सुकमा हमले में शहीद हुए बिहार के जवानों को लेकर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। सांसद ने कहा कि सुकमा हमले में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर ले जा रही गाडिय़ों को देर शाम पटना में रोका गया। क्योंकि उस तरफ से नीतीश का काफिला गुजर रहा था।

श्रद्धांजलि देने भी नहीं पहुंचे नीतीश और तेजस्वी
जब देर शाम इन शहीदों के पार्थिव शरीर एयरपोर्ट लाए गए तो सीएम और डिप्टी सीएम तेजस्वसी यादव वहां नहीं पहुंचे। दोनों यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर थे। वह दोनों बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के आंठवें फाउंडेशन डे पर पहुंचे थे। यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। शहादत देने वाले जवानों की श्रद्धांजलि के लिए कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास वक्त नहीं है। वह गांधी पर फिल्म देख रहे हैं। बिहार के 6 बेटे शहीद हो गए। आरोपों के मुताबिक नीतीश कार्यक्रम के लिए निकल रहे थे। उसी दौरान पार्थिव शरीर वाले वाहन भी जा रहे थे। ठीक उसी वक्त उसे रोक दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News