'मैं खाकी हूं': IPS अधिकारी द्वारा लिखित पुलिस बल को सलाम करने वाली कविता फिर हुई वायरल
punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 11:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नई दिल्लीः बिहार के जमुई जिले के मलयपुर गांव से ताल्लुक रखने वाले आईपीएस सुकीर्ति माधव मिश्रा की कविता 'मैं खाकी हूं' सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रही है।
दरअसल, इस कविता के वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने इसे साझा करते हुए दिल की इमोजी के साथ लिखा कि जब भी पढ़ता या सुनता हूँ, दिल रोमांच से भर जाता है।
वहीं जहां लोग इस कविता की जमकर सरहाना कर रहे है वहीं सुकीर्ति माधव मिश्रा ने भी अवनीश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आभार जताया है। सुकीर्ति ने धन्यवाद देते हुए इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने ये कविता उन्होंने वर्ष 2017 में मेरठ ट्रेनिंग के दौरान अपने साथी को याद करते हुए लिखी थी।
इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए आईएएस अफसर शाह फैसल ने लिखा, खूबसूरती से लिखा गया और उतना ही शक्तिशाली रूप से सुनाया गया। मैं लंबे समय से इस शानदार कवि की तलाश कर रहा था और यह जानकर क्या आश्चर्य हुआ कि आप हैं। इस पर सुकीर्ति ने लिखा- सर आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
2015 बैच के आईपीएस सुकीर्ति माधव मिश्रा मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एसपी सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। यह कविता पीएम ने भी सुनी थी और काफी तारीफ की थी।
गौरतलब है कि सुकीर्ति की कविता- मैं खाकी हूं कविता को नासिक के पुलिस कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटिल और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी अपनी आवाज दे चुके हैं।
जब भी पढ़ता या सुनता हूँ, दिल रोमांच से भर जाता है.❤️@SukirtiMadhav pic.twitter.com/kktQykJiYT
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 25, 2021
Sir thank you so much. Wrote it after my district training in Meerut as a tribute to my colleagues 😊🙏 https://t.co/RntHqWvNi9
— Sukirti Madhav Mishra (@SukirtiMadhav) December 25, 2021
Sir thank you so much. Wrote it after my district training in Meerut as a tribute to my colleagues 😊🙏 https://t.co/RntHqWvNi9
— Sukirti Madhav Mishra (@SukirtiMadhav) December 25, 2021
Sir thank you so much. Wrote it after my district training in Meerut as a tribute to my colleagues 😊🙏 https://t.co/RntHqWvNi9
— Sukirti Madhav Mishra (@SukirtiMadhav) December 25, 2021