लापता सुखोई-30 विमान का मिला मलबा, 2 पायलट थे सवार

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्लीः चीन सीमा के पास लापता हुए सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान का मलबा मिला है। इस विमान मे 2 पायलट सवार थे, जो मंगलवार सुबह नियमित ट्रेनिंग उड़ान पर थे। तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर में रडार से विमान का संपर्क टूट गया। यह मलबा उस जगह के पास ही मिला है। 

7 साल में 8 हादसे
दुनिया के श्रेष्ठ लड़ाकू विमानों की श्रेणी में शामिल सुखोई विमान काे रूस से खरीदा गया है। यह वायुसेना की अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमानों में से हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 7साल में 8 सुखोई विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं। करीब 358 करोड़ रुपए की लागत वाला यह विमान 4.5 जेनरेशन का विमान है। 2 इंजन वाला सुखोई-30 एयरक्राफ्ट भारत की रक्षा जरूरतों के लिहाज से काफी अहम है। यह सभी मौसमों में उड़ान भर सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News