पहले बनाया वीडियो, फिर पूरे परिवार ने एक साथ कर लिया सुसाइड, जानें क्या थी वजह

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 10:47 AM (IST)

कर्नाटक : कर्नाटक के तुमकुरु जिले के सदाशिवनगर इलाके में आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में एक ही परिवार के 5 सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आर्थिक समस्याओं और कर्जदाताओं के उत्पीड़न को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। मृतकों की पहचान गरीब शाब (46), सुमैया (33), हजीरा (14), मो. सुभान (11) तथा मो. मुनीर (9) के रूप में हुई है। पुलिस को गरीब शाब द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने से पहले रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी मिला है, जिसमें उन्होंने राज्य के कर्जदाताओं पर परेशान करने का लगाया आरोपगृहमंत्री जी. परमेश्वर और पुलिस अधिकारियों से उन लोगों को दंडित करने का अनुरोध किया है, जिन्होंने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया है।

शाब ने वीडियो में कहा है कि वह तुमकुरु के शिरा तालुक के लक्केनहल्ली गांव का रहने वाला है तथा अपनी आजीविका के लिए' कबाब' बेचता था । शाब बेहद गरीबी में जी रहा था और उसने कई लोगों से पैसे उधार लिए थे। ऋणदाता कथित तौर पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को परेशान करते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News