वाटरफॉल में अचानक आई बाढ़, बीच में ही फंसे पिकनिक मना रहे लोग
punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 03:44 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार के रोहतास जिले में वाटरफॉल पर पिननिक मनाना कुछ लोगो को महंगा पड़ गया। इस दौरान कुछ लोग पानी में फंस गए। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया कर लोगों को बाहर निकाला। लोग रेस्क्यू टीम की तारीफ कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ये घटना रोहतास जिले के तिलौथू की है। तुतला भवानी के वाटरफॉल में तेज़ बारिश होने से पानी का बहाव तेज़ हो गया, जिससे लोग वहीं फंस गए। लोगों के पानी में फंसे होने की जानकारी के बाद तुरंत मामले के बारे में सूचना अधिकारियों को दी गई। इसके बाद आनन-फानन में वन विभाग के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। पानी से बाहर आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।