दुकान पर लगी ऐसी सेल, जुट गई भारी भीड़...वीडियो देख लोग बोले 'कोरोना' कहां हैं?

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 11:44 AM (IST)

नेशनल डेस्कः चेन्नई में रोयापेट्टा के डॉ. बसंत रोड पर स्थित एक कपड़े की दुकान का हाल देखकर हर कोई यही कह रहा है कि कोरोना वायरस कहां है। दुकान पर एक्शन लेते हुए उसे सील कर दिया गया है। दरअसल शुक्रवार को दुकान में सेल लगाई गई थी जिसके चलते वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाईं। लोग सस्ता माल लेने के चक्कर में इतना खो गए कि उनको याद ही नहीं रहा कि दुनिया कोरोना नाम की महामारी भी चल रही है। एक जगह इतने लोगों को जमा देखकर पहले पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और फिर दुकान पर ताला लगा दिया। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोग भारी संख्या में स्टोर के पास मौजूद हैं। कईयों ने तो मास्क तक नहीं पहने। अगर कुछ ने पहना भी है तो सिर्फ दिखाने के लिए। उनके मास्क ढोडी तक थे। जब पुलिस ने लोगों से वहां से जाने को कहा तो लोग वहां हटने की बजाए दुकान के अंदर ही घुसने लग गए। ऐसे में पुलिस ने एक्श लेते हुए पहले भीड़ को वहां से जबरदस्ती हटाया और फिर दुकान सील कर दी। बताया जा रहा है कि यह दुकान हाल ही खोली गई थी और वहां 999 रुपए में नौ कमीजें, 9 रुपए में एक टी-शर्ट बेची जा रही थी। ऐसे ऑफर के कारण ही यहां भीड़ जमा हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News